Bihar Rojgar Mela Registration (बिहार रोजगार मेला कब लगेगा 2023): दोस्तों, हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है। जिसके कारण पढ़े लिखे होने के बावजूद कई लोग बेरोजगार है और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है। अपने राज्य को बेरोजगारी की इस भयंकर समस्या से बचाने के लिए बिहार की राज्य सरकार बिहार के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन कर रही है ताकि राज्य के बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार की प्राप्ति हो सके।

अगर आप भी बिहार रोजगार मेला से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ें। क्यूंकि यहाँ हम आपको बिहार रोजगार मेला क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता क्या है, आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) और बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
बिहार रोजगार मेला क्या है
बिहार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए श्रम संसाधन विभाग और बिहार राज्य सरकार द्वारा Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है ताकि देश के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिल सके। इस रोजगार मेला में अभ्यर्थी और रिक्यूटर्र एक ही छत के नीचे अपनी अपनी जरूरतों के अनुरूप नौकरियां प्रदान और प्राप्त कर पाएंगे।
रोजगार मेला बिहार का उद्देश्य अभ्यर्थियों और नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित करना है। इस Rojgar Mela को बिहार राज्य के 38 जिलों में आयोजित किया जाएगा। बिहार रोजगार मेला के माध्यम से बिहार के बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर नौकरियाँ ले सकते है।
इस मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवार NCS की ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते है और इस सरकारी पहल का लाभ उठा सकते है। बिहार रोजगार मेले का लाभ सभी बेरोजगार नागरिकों को मिल सके , इसके लिए मेले में भाग लेने हेतु न्यूनतम पात्रता 10 वीं रखी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचाकर बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके।
Bihar रोजगार मेला का उद्देश्य क्या है?
बिहार Rojgar Mela का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य से बेरोजगारी की दर को कम करना है। इस मेले में भाग लेकर युवाओं को उनके योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल सकेगी और नियोजकों को भी एक ही स्थान पर काम के लिए प्रतिभाशाली लोग मिल सकेंगे। रोजगार मेला बिहार के माध्यम से रोजगार की प्राप्ति कर युवा वर्ग आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेगा।
Rojgar Mela Bihar का लाभ एवं विशेषताएं
- इसका लाभ बिहार के सभी बेरोजगार नागरिकों को मिल सकेगा।
- बिहार रोजगार मेला में अभ्यर्थियों और नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित किया जाएगा।
- Bihar Rojgar मेला के माध्यम से बिहार के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार मिल सकेगा।
- इस रोजगार मेले के युवाओं को अपनी इच्छा के अनुसार संस्थान व निजी कंपनियां चुनने का अवसर मिल सकेगा।
- बिहार रोजगार मेला में नियोजकों द्वारा आवेदकों का इंटरव्यू लिया जाएगा, इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और फिर उन्हें नौकरियां दी जाएगी।
- इस रोजगार मेला का उद्देश्य राज्य के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुरूप जॉब्स प्रदान करना है।
- बिहार रोजगार मेला के माध्यम से बिहार के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बन सकेगा।
- इस Rojgar Mela के तहत बिहार के अलग अलग जिलों में समय समय पर रोजगार मेला आयोजित किया जाता है ताकि सभी लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके।
- बिहार में इस रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगारी कम होगी।
- युवा वर्ग को रोज़गार मिलने से वे आर्थिक रूप से तरक्की कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
बिहार रोजगार मेला के लिए निर्धारित पात्रताएँ
- आवेदन करने वाला बिहार स्टेट का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 से लेकर 35 साल के बीच की होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन
Bihar Rojgar Mela 2023 के लिए लगने वाले दस्तावेजों की लिस्ट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का बायोडेटा
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईड
बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
अगर आप Bihar Rojgar Mela 2023 Registration करना चाहते है तो आगे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से Bihar Rojgar Mela Online Registration करें:-
- सबसे पहले आपको National Carrer Service की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है जिसके लिए आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
- Website के Home Page पर आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।

- इसके बाद आपके सामने Registration का पेज ओपन हो जा
- एगा जिसमें आपको Register As के ऑप्शन में Jobseeker के विकल्प का चयन कर लें।
- इसके बाद Unique Identification Number (UID) के ऑप्शन में जाकर निम्नलिखित चार ऑप्शन में से किसी एक का चयन कर लें
- UAN Number (EPFO)
- UAN Number (E-SHRAM)
- Pan Card
- Others (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

- अब इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुन लें और UID Number, Date Of Birth भरकर Check के बटन को हिट कर लें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब आपको बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियां जैसे आपका नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और State में Bihar राज्य का चयन कर लेना है।
- सारी जानकारियां अच्छे से दर्ज कर लेने के बाद Submit के बटन को प्रेस कर लें।
- अब नेक्स्ट पेज पर Registration Verification का Page ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन कर लेना है।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक Registration Verification Code आएगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में इस वेरिफिकेशन कोड को दर्ज कर लेना है और Submit कर लेना है।
- इस प्रकार आप बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें: एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन
FAQ – Bihar Rojgar Mela 2023
प्रश्न 1. बिहार में रोजगार मेला कब है?
उत्तर:- बिहार के अलग अलग जिलों में रोजगार मेला की तिथि अलग है जैसे आने वाले महीने में बिहार के मुजफ्फरपुर में 14 अक्टूबर, समस्तीपुर में 16 अक्टूबर, गोपालगंज में 18 अक्टूबर, सिवान में 20 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
प्रश्न 2. बिहार रोजगार मेला क्या है?
उत्तर:- यह बिहार सरकार द्वारा संचालित एक रोजगार मेला है जिसके माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा।