NREGA Job Card List UP 2024 | उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे

4.9/5 - (112 votes)

NREGA Job Card List UP 2024 (उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक): दोस्तों, भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को योजनाओं से संबंधित और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है। इन प्रक्रिया के तहत अब योजनाओं की जानकारी, आवेदन, नवीनीकरण आदि की सुविधाओं को ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि देश के नागरिक घर बैठे बैठे इन सरकारी योजनाओं की जानकारियां प्राप्त कर सकें और इनका लाभ उठा सकें।

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अब केंद्र सरकार के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी जॉब कार्ड लिस्ट को भी ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। अब यूपी के निवासी आसानी से ऑनलाइन ही Nrega Job Card List UP में अपना नाम देख सकते है।

NREGA Job Card List UP 2023 | उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे

अगर आप भी उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको UP mgnrega Job Card List में अपना नाम आसानी से चेक करने के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाइ स्टेप बताने वाले है।

Table of Contents

NREGA Job Card List UP 2023

नरेगा योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपने भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आपको बताना चाहेंगे कि केंद्र सरकार के द्वारा इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है जहां से आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के साथ ही साथ इसे डाउनलोड भी कर सकते है। 

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे

UP NREGA Job Card List Online Check: अगर आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP में अपना नाम खोज सकते है:-

Step 1. ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट को ओपन कर लें 

सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र ओपन कर लेना है और Search बार में nrega.nic.in लिखकर सर्च कर लें। या आप इस लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

Step 2. जॉब कार्ड के ऑप्शन का चयन कर लें

इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा , जहां आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे । महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना कार्ड की List देखने के लिए आपको यहां पर दिए गये Generate Reports के सेक्शन पर चले जाना है। यहाँ पर आपको Job Cards का विकल्प मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।

Step 3. अपने State Uttar Pradesh को चुन लें

इसके तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम की लिस्ट होगी। यहां पर आपको अपने State यानी Uttar Pradesh को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 4. डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन कर लें 

अब आपको सबसे पहले Financial Year का चयन कर लेना है अर्थात आप जिस साल का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है उस साल का सेलेक्शन कर लें जैसे 2023 – 24। अब आपको अपने District का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Proceed के बटन को दबा दें।

Step 5. Job Card / Employment Register के विकल्प का चयन कर लें

इसके बाद आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड से जुड़े रिपोर्ट्स चेक करने के लिए कई प्रकार के विकल्प आ जाएंगे । यहाँ पर हम सभी को मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना है इसलिए Job Card / Employment Register के विकल्प को चुन लें।

Step 6. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी में अपना नाम देखें 

इस पर क्लिक करते ही आपने जिस ग्राम पंचायत का चयन किया था उसकी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम और जॉब कार्ड संख्या देख सकते है और साथ ही साथ आपके ग्राम पंचायत के उन लाभार्थियों का नाम भी देख सकते है जिनका नाम Narega Job Card List में मौजूद है।

Step 7. नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर लें 

यदि आप यहां से अपना Job Card Download या प्रिंट करना चाहते है तो आपको मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपने नाम के सामने मौजूद जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक कर लें। यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने आपकी जॉब कार्ड प्रोफाइल ओपन हो जायेगी। 

यहाँ पर आप अपने जॉब कार्ड से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी जैसे जॉब कार्ड फ़ोटो, आपके द्वारा मनरेगा योजना के तहत किये गए कार्यों की जानकारी और आपको दिए गये पेमेंट की जानकारी आदि देखने को भी मिल जाएगी। यहाँ से आप अपने मनरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड या Print भी कर सकते है।

उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम जिनका जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

इसे भी पढ़ें:

FAQs – NREGA Job Card List Uttar Pradesh

प्रश्न 1. ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? 

उत्तर: सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और Generate Reports के सेक्शन पर जाकर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Employment Register के विकल्प पर क्लिक करके आप ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश में मनरेगा की मजदूरी कितनी है?

उत्तर: यूपी में मनरेगा की मजदूरी 201 रूपये है।

प्रश्न 3. मनरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:- प्रत्येक वर्ष सभी लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है। अगर आप मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है। जहाँ से आप Job Card List में अपना नाम खोजकर आसानी से मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 4. मनरेगा योजना क्या है?

उत्तर: देश के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मनरेगा योजना को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है।

प्रश्न 5. नरेगा के तहत कौन काम कर सकता है?

उत्तर: Narega के तहत पंजीकृत परिवार का प्रत्येक वयस्क सदस्य, जिसका नाम जॉब कार्ड में है , कार्य कर सकता है।  

Leave a Comment