एमपी रोजगार सेतु योजना 2023 | MP Rojgar Setu Yojana Registration, Login

5/5 - (2 votes)

MP Rojgar Setu yojana 2023 (एमपी रोजगार सेतु योजना रजिस्ट्रेशन): दोस्तों, कोरोना काल के समय न जाने कितने प्रवासी मजदूर ऐसे थे जिन्हें अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा था, जिस कारण सभी प्रवासी मजदूर मजबूरन अपने अपने गांव लौटने लगे थे। ऐसी स्थिति में अपने प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की आर्थिक परेशानियों को कम करने के लिए  मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा एमपी रोजगार सेतु योजना को शुरू किया गया है।

एमपी रोजगार सेतु योजना 2023 | MP Rojgar Setu Yojana Registration, Login

इस रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों से अपने प्रदेश वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में रोजगार दिया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP Rojgar Setu Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने वाले है। जैसे एमपी रोजगार सेतु योजना क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

MP Rojgar Setu Yojana 2023 

कोरोना संक्रमण के कारण जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तब दूसरे राज्यों में जाकर काम करने वाले मजदूरों का रोजगार छीन गया था। रोजगार छीन जाने के कारण मजबूरन मजदूरों को अपने प्रदेश वापस लौटना पड़ा। कोविड महामारी के इस भयंकर स्थिति में अपने प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए ही एमपी रोजगार सेतु योजना की शुरुआत की गई है ताकि लोगों को रोजगार मुहैय्या कराई जा सके।

इस योजना के तहत मजदूरों को उनके कौशल और क्षमता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। जो भी प्रवासी मजदूर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होता है।  

Madhya Pradesh Rojgar Setu Yojana का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य एमपी के सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना के तहत मजदूरों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।  इस योजना के माध्यम से बेरोजगार मजदूरों को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिल जाने से उन्हें नौकरियों के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।

एमपी रोजगार सेतु पोर्टल के अंतर्गत दिए जाने वाले रोजगार क्षेत्र

  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक
  • ईंट भट्टा 
  • कपड़ा
  • फैक्ट्री
  • कृषि या कृषि से संबंधित गतिविधियां
  • अन्य सरकारी सेक्टर

रोजगार सेतु योजना मध्यप्रदेश के लाभ (Benefits)

  • इस योजना का लाभ एमपी के सभी बेरोजगार मजदूरों को मिलेगा।
  • एमपी रोजगार सेतु  योजना का लाभ वे सभी प्रवासी मजदूर प्राप्त कर सकते है जो दूसरे राज्य से बेरोजगारी के कारण लौटे है। 
  • इस योजना के तहत  लाभार्थियों को उनके योग्यताओं के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • MP Rojgar Setu Yojana के अंतर्गत सभी बेरोजगार मजदूरों को रोजगार की प्राप्ति होगी।
  • एमपी रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मजदूरों को कही भी जाने की आवश्यकता नही है बल्कि वे घर बैठे ही रोजगार सेतु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार 7, 30 ,311 प्रवासी मजदूरों का एकीकृत डेटा बेस तैयार करेगी।
  • मध्यप्रदेश की सरकार स्किल मैपिंग के जरिये मजदूरों की शैक्षणिक योग्यता , कौशल, कार्य और अनुभव आदि की डिटेल्स एकत्रित कर पोर्टल पर अपलोड करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से मजदूरों को रोजगार प्राप्ति हेतु पलायन करने से रोकने के संभव प्रयासों पर विचार कर पाना सम्भव हो सकेगा।
  • बेरोजगार मजदूरों को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • काम मिलने से बेरोजगार प्रवासी मजदूर एक बार फिर से आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने परिवार की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे।  
  • इस योजना का लाभ प्रवासी मजदूरों के साथ ही साथ उद्यमियों को भी मिलेगा । ऐसे बहुत सारे प्रवासी मजदूर है जो मध्यप्रदेश छोड़कर अपने प्रदेश लौट गए है। ऐसे में कंपनियों के पास भी कर्मचारी की कमी हो रही है इसलिए उन्हें इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी मुहैय्या करवाई जाएगी।

Madhya Pradesh Rojgar Setu Yojana के लिए निर्धारित पात्रताएँ 

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का Permanent  निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला मजदूर या श्रमिक हो।
  • आवेदक के पास कोई रोजगार का साधन न हो।
  • इस योजना के तहत बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • आवेदक के पास समग्र आईडी होनी चाहिए और यदि समग्र आईडी नही है तो आप समग्र पोर्टल में जाकर आईडी बना सकते है।

Rojgar Setu Yojana के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

MP Rojgar Setu portal registration online कैसे करे 

जिन प्रवासी मजदूरों को मध्यप्रदेश रोजगार सेतु पोर्टल पर आवेदन करना है उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश रोजगार सेतु की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है, जिसके लिए आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  • इसके होम पेज पर आपको नियोक्ता / सूक्ष्म, लघु, मध्यम, व्रहद उद्योग / कारखाना / व्यावसायिक प्रतिष्ठान / संस्थाएँ / ठेकेदार / बिल्डर/ भवन निर्माता/ दुकान / मॉल / प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन करें का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको “पंजीयन करें“ का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको पूछी गई सारी जानकारियाँ जैसे Employer details आदि अच्छे से भर लेनी है।
  • सारी जानकारियां भर लेने के बाद Register Detail के बटन को दबा दें।
  • इसके बाद एक बार फिर से फॉर्म का रिव्यू कर लें और फिर दिये गए कैप्चा कोड को दर्ज करके फॉर्म Submit कर दें।
  • इस प्रकार आपका एमपी रोजगार सेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे

MP Rojgar Setu portal login कैसे करे

अगर आप एमपी रोजगार सेतु पोर्टल लॉगिन करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Rojgar Setu Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। 
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन करें का पेज  ओपन हो जाएगा।  जिसमे आपको  User Name, Password और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर लेना है।
  • अब  login के बटन को दबा दें।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर लेंगे।

एमपी रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत पंजीकरण की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Rojgar Setu Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको “श्रमिक अपने पंजीयन की स्थिति जांचे“ के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ ओपन हो जाएगा जिसमें आपको “खोजने हेतु ऑप्शन चुने“ के विकल्प का चयन कर लेना है जैसे मोबाइल नंबर, समग्र आईडी या बैंक खाता नंबर। 
  • सारी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके खोजें  के बटन को दबा देना है।
  • इस प्रकार आपके सामने आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Madhya Pradesh Shramik Sewa Mobile App Download

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के प्लेस्टोर पर चले जाएं।
  • अब सर्च बार में Shramik Sewa Mobile App लिखकर सर्च कर लें।
  • अब आपको इस ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में  इंस्टॉल कर लेना है।

एमपी रोजगार सेतु योजना से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. रोजगार सेतु योजना कब शुरू हुई? 

उत्तर:- रोजगार सेतु योजना 26 मई 2020 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा शुरू की गई थी।

प्रश्न 2. रोजगार सेतु योजना क्या है?

उत्तर:- रोजगार सेतु योजना के द्वारा प्रवासी बेरोजगार मजदूरों को उनके कौशलता के आधार पर मध्यप्रदेश में ही रोजगार प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment