हिम गंगा योजना 2023 | Him Ganga Yojana Online Apply, Benefits

Rate this post

Him Ganga Yojana Online Apply (हिम गंगा योजना ऑनलाइन आवेदन): दोस्तों, हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां के लोगों की जीविका का मुख्य साधन कृषि और पशुपालन है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने हिम गंगा योजना की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत किसानों और पशुपालकों की आय में सुधार लाने के लिए दूध का उचित मूल्य प्रदान किया जाएगा। 

राज्य सरकार द्वारा 24 मार्च 2023 को पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट पेश करते समय राज्य के पशुपालन क्षेत्र के विकास हेतु Him Ganga Yojana की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य के पशुपालकों से उचित मूल्य पर दूध की खरीदी जाएगी ताकि दूध के उत्पाद और बिक्री में बढ़ोत्तरी की जा सके। 

हिम गंगा योजना 2023 | Him Ganga Yojana Online Apply, Benefits

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ियेगा। क्योंकि आगे हम आपको Him Ganga Yojana 2023 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है। जैसे हिम गंगा योजना क्या है, इस योजना के लाभ क्या है, इसका उद्देश्य, निर्धारित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

हिमाचल हिम गंगा योजना क्या है

हिमाचल प्रदेश के कृषकों और पशुपालकों के आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा हिम गंगा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से कृषकों और पशुपालकों से सरकार उचित मूल्य पर दूध की खरीदी करेगी ताकि किसानों को दूध का सही मूल्य प्राप्त हो सके। इस योजना के द्वारा किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी और दूध पर आधारित अर्थव्यवस्था को भी विकसित किया जा सकेगा।

हिम गंगा योजना को अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर हिमाचल प्रदेश के कुछ ही जिलों में शुरू किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद Him Ganga Yojana को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार राज्य में नये मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित भी करेगी ताकि दूध की खरीदी, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। 

हिम गंगा योजना का उद्देश्य क्या है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के कृषकों और पशुपालकों की आमदनी को बढ़ावा देना है ताकि उनके आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। इस योजना के माध्यम से पशुपालकों को दूध के उचित दाम मिलेंगे जिसके लिए राज्य सरकार कृषकों से सही दाम पर दूध खरीदा करेगी। सिर्फ इतना ही नही इस योजना के अंतर्गत दूध की खरीद से लेकर इसकी प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की क्वालिटी में भी सुधार किया जा सकेगा।

हिम गंगा योजना के लाभ (Benefits Of Him Ganga Yojana)

  • इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के सभी कृषकों और पशुपालकों को प्राप्त हो सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पशुपालकों से उचित मूल्य पर दूध खरीदेगी।
  • हिम गंगा योजना को फिलहाल पायलेट प्रॉजेक्ट के तौर पर हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों के शुरू किया जा रहा है लेकिन इसकी सफलता के बाद इस स्कीम को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। 
  • Him Ganga Scheme के कार्यान्वयन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा 500 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री जी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय किया था। 
  • इस योजना के माध्यम से किसानों और पशुपालकों के आय में बद्दोतरी होगी।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा नये मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किये जाएंगे  ताकि दूध की खरीदी, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था में सुधार किया जा सके। 
  • इस योजना को सही रूप से संचालित करने के लिए राज्य में दूध उत्पादक सहकारी सभाओं का गठन भी किया जाएगा। इस सभाओं के माध्यम से पशुपालकों को दूध की उचित कीमत प्रदान की जाएगी। 
  • हिम गंगा योजना के माध्यम से राज्य में डेयरी प्रोडक्ट की टेक्नोलॉजी को स्थापित किया जाएगा और  साथ ही साथ राज्य में मौजूद  मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को भी अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। 
  • इस योजना को हिमाचल प्रदेश में डेयरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
  • हिम गंगा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार दूध के अलग अलग उत्पादों के उत्पादन हेतु  किसानों से गाय का दूध 80 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदी करेगी।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार भैंस का दूध 100 रूपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। 
  • Him Ganga Yojana के माध्यम से किसानों एवं पशुपालकों को, मौसमी बदलाव के काऱण  दूध की कीमतों में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। 
  • इस योजना के माध्यम से डेयरी इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
  • हिमगंगा योजना से जहाँ एक ओर किसानों की आय में बद्दोतरी होगी वही दूसरी ओर किसान आर्थिक रूप से मजबूत भी बन सकेंगे। 
  • इस योजना के माध्यम से किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर बन सकेंगे। 
  • जैसे ही हिम गंगा योजना कुछ जिलों में कारगर साबित होगी, इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। 
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को लाभान्वित करना है ताकि वे अपने दूध के व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें और मुनाफा कमा सके। 

हिम गंगा स्कीम के लिए निर्धारित पात्रता (Eligibility)

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सभी पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है।

  • आवेदन करने वाला हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसान या पशुपालक होना जरूरी है।
  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Him Ganga Scheme के लिए लगने वाले दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

Him Ganaga Yojana Online Apply 2023-24

अगर आप भी हिम गंगा योजना ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो अभी आपको इसके लिए थोड़ा रुकना पड़ेगा। क्योंकि अभी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा इस योजना की केवल घोषणा ही की गई है। 

जैसे ही इस योजना के लिए पंजीकरण हेतु कोई ऑफिशियल वेबसाइट जारी की जाएगी, उसकी जानकारी हम आपको अपने लेख में अपडेट करके जरूर बताएंगे लेकिन तब तक के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: मेरी पहचान पोर्टल रजिस्ट्रेशन

HP Him Ganga Yojana से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. हिम गंगा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर:- Him Ganga Yojana के लिए केवल हिमाचल प्रदेश के किसान और पशुपालक ही आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 2. हिम गंगा योजना को  किसके द्वारा शुरू किया गया है?

उत्तर:- इस योजना को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा शुरू किया गया है।

Leave a Comment