राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना PDF 2023 | Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply

Rate this post

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 (मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान PDF): दोस्तों, इस बढ़ती बेरोजगारी के कारण ऐसे कई युवा है जो पढ़े लिखे होने के बावजूद भी बेरोजगार घूम रहे है। हालांकि सरकार द्वारा समय समय पर बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए सरकारी योजनाओं को लागू भी किया जा रहा है ताकि सभी लोगों को रोजगार मिल सके। इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना भी है।

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्चो के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2023 | Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply

अगर आप भी राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन करना चाहते है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आगे हम आपको Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है। यहाँ हम आपको बतायंगे की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

Table of Contents

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पोर्टल को राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। पहले जहां इस योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को 3500 रूपये और पुरुषों को 3000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाता था।

वही अब इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में संशोधन किया गया है। अब इस योजना के तहत महिला और ट्रांसजेंडर लाभार्थियों को 4500 और पुरुष लाभार्थियों को 4000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए आवेदन भी कर सकते है। 

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2023 का उद्देश्य

बढ़ती बेरोजगारी के कारण ऐसे कई युवा है जो पढ़े लिखे तो है लेकिन उनके पास कोई नौकरी नही है। ऐसे में उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्चो और नौकरी की तैयारी में लगने वाले खर्चो के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत उन्हें प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा ताकि युवाओं को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 

Benefits Of Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana

  • इस योजना का लाभ राजस्थान के उन युवाओं को प्राप्त होगा जिनके पास शिक्षित होने के बावजूद भी नौकरी नही है।
  • युवा संबल योजना के तहत महिला और ट्रांसजेंडर लाभार्थी को 4500 रूपये का मासिक बेरोज़गारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  •  इसके अलावा पुरुष लाभार्थी को 4000 रूपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाएगा।
  • इस योजना के लाभ प्राप्ति हेतु आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  •  इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को ववित्तीय सहायता मिल सकेगी।  

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए निर्धारित मानदंड

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
  • जिन महिलाओं ने राजस्थान के स्थाई निवासी पुरुष से विवाह किया है, वे भी युवा संबल योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • सामान्य वर्ग के आवेदकों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • ST और SC वर्ग के आवेदकों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक Rajasthan State के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Degree प्राप्त किया होना चाहिए ।
  • आवेदक किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत न हो।
  • एक परिवार में एक से अधिक युवा बेरोजगार होने की स्थिति में जनाधार के आधार पर सिर्फ दो युवा ही इस योजना के लाभ प्राप्ति हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदक अन्य किसी कोष से किसी भी प्रकार का भत्ता या स्कॉलरशिप की सुविधा न ले रहा हो।
  • आवेदक का स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के दौरान भी लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन, रोजगार कार्यालय में निरंतर जारी होना चाहिए।

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विवाह का प्रमाण पत्र (आवेदिका का विवाह राजस्थान के मूल निवासी पुरुष से होने की स्थिति में) 
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसे फॉलो करके मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन आवेदन करें:- 

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पोर्टल पर चले जाना है। जिसके लिए आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  • इसके होम पेज पर मौजूद मेनू पर चले जाएं, जहाँ आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे। 
  • इनमें से आपको Job Seekers के सेक्शन पर चले जाना है, यहाँ पर आपको Apply For Unemployment Allowance के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आप राजस्थान एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।
  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना होता है जिसके लिए आपको यहाँ पर नीचे दिए गए तीन ऑप्शन मिलेंगे:
    • सिटीजन
    • उद्योग
    • गवर्नमेंट एम्प्लॉई
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार, इनमें से किसी एक Option को चुन लें।
  • इसके बाद आपके समक्ष रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, फॉर्म में आपको पूछी गई सारी जानकारियाँ दर्ज कर लेनी है।
  • इसके तत्पश्चात आपको SSO Id प्राप्त हो जाएगी।
  • अब अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन के प्रोसेस को पूरा कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियाँ भर लेनी है और मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर लेना है।
  • इसके बाद फॉर्म को Submit कर लें।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान PDF – यहाँ क्लिक करें

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना PDF 2023 | Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें

अगर आप Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Status ऑनलाइन देखना चाहते है तो आगे बताये जाने वाले स्टेप को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • अब मेनू के ऑप्शन में जाकर Jobseekers के विकल्प पर Click कर लें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प ओपन हो जाएंगे।
  • जिनमें से आपको Unemployment Allowance Status के विकल्प पर Click कर लेना है।
  • अब आपको एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है। 
  • इसके बाद अगले पेज पर अपनी एप्लिकेशन आईडी दर्ज कर लें।
  • अब Search के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन स्टेटस ओपन हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

FAQs – Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023

प्रश्न 1. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान में कब शुरू हुई?

उत्तर:- युवा संबल योजना राजस्थान को 1 फरवरी  साल 2019 से Rajasthan State  में लागू किया गया।

प्रश्न 2. युवा संबल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

उत्तर:- इस योजना के लिए आवेदन हेतु मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि चाहिए।

प्रश्न 3. राजस्थान की युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवकों को कितनी राशि दी जाती है?

उत्तर:- युवा संबल योजना के तहत राजस्थान के बेरोजगार युवकों को 4000 रूपये और महिला एवं ट्रांसजेंडर लाभार्थियों को 4500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

प्रश्न 4. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए पात्रताएँ क्या होगी?

उत्तर:- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित और बेरोजगार नागरिकों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment