TAFCOP Portal 2023: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है जानें @tafcop.dgtelecom.gov in Login

5/5 - (2 votes)

TAFCOP Portal 2023 in Hindi | tafcop.dgtelecom.gov in Login: दोस्तों, जैसा कि आप जानते है कि अगर आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदते है तो आपको प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड देना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमलोग अपने आधार कार्ड के द्वारा एक से ज्यादा मोबाइल सिम कार्ड खरीद लेते है और बाद में उसे बंद करवाना भूल जाते है। 

ये बहुत ही आवश्यक है कि जिन Mobile SIM Card का इस्तेमाल आप नही कर रहे है, उसे Inactive करवा दिया जाये और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आगे चलकर आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर आप किसी भयंकर मुसीबत में भी पड़ सकते है।

TAFCOP Portal 2023 in Hindi | tafcop.dgtelecom.gov in Login

इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत के दूर संचार विभाग द्वारा टैफकोप पोर्टल को शुरू किया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से ये पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड के ऊपर कितने मोबाइल सिम कार्ड लिए जा चुके है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको TAFCOP Portal (tafcop.dgtelecom.gov in Login) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देने वाले है। 

TAFCOP Portal Kya Hai

भारत के दूर संचार विभाग द्वारा 16 मई 2023 को Sanchar Saathi Portal की शुरुआत की गई है और TAFCOP पोर्टल की सारी सेवाओं को इस पोर्टल पर ट्रांसफर कर दिया गया है। इस पोर्टल पर भारत के मोबाइल उपभोक्ता बड़ी ही आसानी से यह जान सकते है कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है और उपभोक्ता अपनी इच्छा के अनुसार अनचाही सिम कार्ड को ब्लॉक या इनएक्टिव करने के लिए इसी पोर्टल पर रिक्वेस्ट भी भेज सकते है।

इस पोर्टल के CEIR Module से आप अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन के IMEI Number को सदा के लिए ब्लॉक भी कर सकते है। अगर एक बार आप अपने सिम को ब्लॉक कर देते है तो उस SIM से  भारत के किसी भी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के Network का इस्तेमाल नही किया जा सकता है। 

टैफकॉप पोर्टल का उद्देश्य क्या है

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मोबाइल उपभोक्ताओं को उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अब तक खरीदी जा चुकी मोबाइल सिम कार्ड की डिटेल्स देना है ताकि आप अनावश्यक सिम कार्ड को बंद करवा सके और भविष्य में होने वाली किसी पचड़े में पड़ने से बच सके।

TAFCOP पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • TafCop Portal के द्वारा आप अपने नाम और आधार कार्ड से जारी किए मोबाइल नंबर्स की संख्या का पता आसानी से लगा सकते है। 
  • इस पोर्टल पर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लिए जाने वाले Mobile SIM Cards का भी पता लगा सकते है और उनकी जांच कर सकते है। 
  • इसके अलावा आप इस पोर्टल पर KYM (Know Your Mobile) के जरिये मोबाइल लेने से पहले ही उसके IMEI Number की जांच पड़ताल कर सकते है, जैसे ये आईएमईआई नंबर  पहले से इस्तेमाल किया हुआ है कि नही या फिर यह IMEI Number कही डुप्लीकेट तो नही।
  • आपको बता दें कि TRAI के दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी मोबाइल उपभोक्ता अपने नाम पर अधिकतम 9 मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है लेकिन अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा कनेक्शन होने का मैसेज आपको प्राप्त होता है तो फिर आपको TAFCOP Portal पर जाकर बंद हुए सिम कार्ड को ब्लॉक या Inactive करने के लिए अनुरोध करना पड़ता है।
  • इस पोर्टल का इस्तेमाल करके मोबाइल उपभोक्ता आसानी से अपने नाम पर एक से अधिक सिम कार्ड्स होने की जानकारी IMEI Number की जांच आदि कर सकते है।  

TAFCOP Portal Login कैसे करे

अगर आप भी tafcop.dgtelecom.gov in Portal Login करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप आसानी से TAFCOP पोर्टल लॉगिन कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है। जिसके लिए आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
tafcop.dgtelecom.gov in login
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप TAFCOP पोर्टल के होम पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। 
  • इस पेज पर आपको दिए गए बॉक्स पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना है और Request OTP के बटन को हिट कर लेना है।
  • अब अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर पर आई हुई ओटीपी दर्ज कर लेना है और Validate के बटन को प्रेस कर लेना है।
  • यदि नेटवर्क इश्यूज की वजह से आपको कोई OTP प्राप्त नही हुआ है तो आप इसी पेज पर नीचे की ओर दिए गए ऑप्शन Resend OTP पर भी क्लिक कर सकते है।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन होते ही आप टेफ़कॉप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे। 
  • यहां आपको अपने आधार कार्ड पर जारी किए गए सभी मोबाइल सिम कार्ड की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • आपके मोबाइल नंबर, आपके पहचान पत्र के साथ जुड़े हुए है इसलिए इस लिस्ट में आपके आधार कार्ड अथवा आपके द्वारा इस्तेमाल किये गए  किसी दूसरे आईडी प्रूफ के लिए जारी किए गए सभी मोबाइल कनेक्शन भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन

TAFCOP पोर्टल पर मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कैसे करें 

TAFCOP Portal पर Mobile Number की रिपोर्ट करने के लिए आपको नीचे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करना होता है:-

  • सबसे पहले आपको tafcop.dgtelecom.gov in पोर्टल लॉगिन कर लेना है। 
  • जैसा कि पोर्टल लॉगिन करके आपने सभी मोबाइल सिम कार्ड की लिस्ट हासिल कर ली है। अब आपको आसानी से उस नंबर का पता चल जाएगा जिसे आप बंद करवाना भूल गए है।
  • अब उस मोबाइल नम्बर के आगे दिये गए चेक बॉक्स पर टिक कर लें और निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक ऑप्शन को भी चुन लें 
    • This is not my number
    • Required
    • Not Required
  • अगर ये नंबर आपके द्वारा जारी नही किया गया है तो This Is Not My Number के ऑप्शन पर क्लिक कर लें औऱ अगर आपको उस नंबर की जरूरत नही है तो Not Required पर क्लिक करें।
  • इनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करने के बाद नीचे दिए गए Report के लिंक पर क्लिक कर लें।
  • अब आपका अनुरोध दूर संचार विभाग को सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा और DOT ओपरेटर को उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक या डिएक्टिवेट करने का आदेश दिया जाएगा।  
  • इसके साथ ही आपको एक Ticket Ref Id की भी प्राप्ति होती है जिसे आप भविष्य के लिए लिख कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: Meri Pehchan Portal Registration

TAFCOP Portal Status कैसे देखें

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें और ऊपर बताये गये तरीके से OTP Verification करके टेफ़क़ोप पोर्टल लॉगिन कर लें। 
  • लॉगिन करने के बाद आपको एक Request Tracking का बॉक्स मिलेगा, जिसमें आपको अपना Ticket Ref Id दर्ज कर लेना है (जो आपको अपना रिक्वेस्ट सबमिट करते समय मिला था)।
  • इसके बाद Track Button पर क्लिक कर लें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने की स्क्रीन पर स्टेटस ओपन हो जाएगी।

FAQ – TAFCOP Portal 2023 

प्रश्न 1. मैं Tafcop कैसे चेक करें?

उत्तर:- अगर आप अपने SIM card का TAFCOP Status Check करना चाहते है तो इसके लिए आपको Sanchaar Saathi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है या फिर आप  https://www.sancharsaathi.gov.in/ के लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।

प्रश्न 2. टैफकोप पोर्टल क्या है?

उत्तर:- TAFCOP Portal भारत के दूर संचार विभाग द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है  जिसके द्वारा आप इस बात का पता लगा सकते है कि वर्तमान समय में आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव है। इसके अलावा आपको IMEI नंबर की भी डिटेल्स पता चलती है।

Leave a Comment