UP Sadhu Pension Yojana 2023 | यूपी साधु पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

5/5 - (2 votes)

UP Sadhu Pension Yojana 2023 Online Registration: दोस्तों, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है और इसी क्रम को जारी रखते हुए यूपी की राज्य सरकार ने साधु संतों के लिए पेंशन योजना को शुरू किया है जिसका नाम यूपी साधु पेंशन योजना है। 

इस योजना को विशेष रूप से राज्य के साधु और संतों के लिए शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के उन सभी साधु-संतों को मासिक पेंशन राशि दी जाएगी, जो अपना घर बार छोड़ दूर रहते है या घूम घूम कर जीवन व्यतीत करते है। अगर आपके भी कोई जानकर साधु-संत है जो इस योजना के अनुकूल पात्र है तो आप उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है। 

UP Sadhu Pension Yojana 2023 | यूपी साधु पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आज का हमारा यह आर्टिकल इसी से संबंधित होने वाला है जिसमे हम आपको उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना क्या है, इस योजना के लाभ, इसका उद्देश्य, निर्धारित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यूपी साधु पेंशन योजना क्या है

हमारे देश में कई ऐसे साधु संत है जो मोह माया का जीवन त्याग कर सन्यास ग्रहण कर लेते है और सन्यासी होकर अपने घर से दूर चले जाते है। इसके अलावा कुछ साधु संत तो आजीवन मोक्ष की तलाश में घुमक्कड़ का जीवन व्यतीत करते है। ऐसी स्थिति में साधु संतों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी साधु पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है।

UP Sadhu Pension Yojana के अंतर्गत अपने घर से बेघर साधु और संतों को हर माह 500 रूपये की पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी। ताकि वे अपने रोजमर्रा के खर्चो का वहन स्वयं कर सके और उन्हें किसी पर भी आश्रित न होना पड़ें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के तहत बुजुर्ग साधुओं को शामिल करने के लिए एक विशेष कैटेगरी बनाने का फैसला किया है। इस योजना के माध्यम से यूपी के साधु संत आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

यूपी साधु पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है

UP साधु पेंशन योजना का उद्देश्य साधु संतों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के माध्यम से यूपी के साधु संतों को पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इस योजना के माध्यम से यूपी के बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा महिला साधुओं को हर महीने पेंशन प्रदान करके उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। 

Benefits Of UP Sadhu Pension Yojana

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी साधु-संतों दिया जाएगा।
  • UP साधु पेंशन योजना को प्रदेश में लागू करने का निर्णय प्रयागराज कुंभ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।
  • यूपी के सभी 60 साल से अधिक उम्र के साधु और संतों को उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत UP के सभी जिलों में साधु-संतों को इसका लाभ देने के लिए शिविर लगाये जाएंगे ताकि कोई भी साधु – संत इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाये।
  • उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले है जिनमें तकरीबन 9 से 10 लाख साधु निवास करते है , इन सभी साधु संतों को यूपी साधु पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना की सहायता राशि पहले 400 रूपये थी जिसे अब बढ़ाकर 500 रूपये प्रति महीने कर दिया गया है। 
  • साधु पेंशन स्कीम के तहत साधुओं को मिलने वाली हर महीने की पेंशन राशि से उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • साधु-संत अपना घर बार छोड़कर अपना पूरा जीवन एक संन्यासी होकर गुजार देते है। बुढ़ापे में उन्हें अपने जरूरी खर्चो के लिए आर्थिक रूप से मजबूर न होना पड़े इसी उद्देश्य से Sadhu Pension Scheme को शुरू किया गया है।

यूपी साधु पेंशन योजना के लिए निर्धारित पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले संत और साधु उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी ही होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ वृद्ध, दिव्यांग, विधवा  महिला साधु औऱ साधु-संत उठा सकते है।

Documents Required For UP Sadhu Pension Yojana 

  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

UP Sadhu Pension Yojana Online Apply

अगर आप यूपी साधु पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का अनुसरण करके आसानी से यूपी साधु पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है या फिर आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक कर लेना होता है।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना की आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियां जैसे आवेदक का नाम, पता, आधार नंबर , बैंक डिटेल्स आदि दर्ज कर लेना है।
  • अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लें।
  • इसके बाद फॉर्म Submit कर लें।
  • इस प्रकार UP Sadhu Pension Yojana Online Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

FAQs – Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana 2023

प्रश्न 1. साधु पेंशन योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा?

उत्तर:- यूपी साधु पेंशन योजना का लाभ यूपी के सभी 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले साधु संतों को मिलेगा।

प्रश्न 2. यूपी साधु पेंशन योजना क्या है?

उत्तर:- उत्तर प्रदेश के सभी साधु संतों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Sadhu Pension Yojana को शुरू किया गया है ताकि अपने रोजमर्रा के खर्चो के लिए साधुओं को किसी दूसरे पर आश्रित न रहना पड़े।

प्रश्न 3. साधु पेंशन योजना यूपी के तहत कितने रुपयों की पेंशन राशि प्रदान की जाती है?

उत्तर:- साधु पेंशन स्कीम के तहत यूपी के साधु-संतों को 500 रुपयों की धनराशि प्रत्येक माह पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है। पहले यह राशि 400 रूपये थी जिसे बढ़ाकर 500 रूपये प्रति महीने कर दिया गया है।

प्रश्न 4. यूपी साधु पेंशन योजना को किसने शुरू किया है?

उत्तर:- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इसे शुरू किया गया है।

Leave a Comment