Prerna UP Portal Registration 2023 | प्रेरणा पोर्टल यूपी @prernaup.in Login

5/5 - (2 votes)

Prerna up Portal Registration @prernaup.in Login (प्रेरणा पोर्टल यूपी): दोस्तों, यूपी के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा से सम्बंधित सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से Prerna UP पोर्टल को शुरू किया गया है। जिसका लाभ यूपी के शिक्षक और विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण, विद्यार्थी पंजीकरण, टीचर लॉगिन, Lesson Plan, लर्निंग मटेरियल आदि सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है। 

हमारा आज का यह आर्टिकल प्रेरणा यूपी से संबंधित होने वाला है जिसमें हम आपको Prerna Mission से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देने वाले है। जैसे – उत्तर प्रदेश प्रेरणा पोर्टल क्या है? इस पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, prerna up.in student registration, Prerna UP Portal Login कैसे करे आदि। कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Prerna UP Portal 2023 (यूपी प्रेरणा पोर्टल क्या है)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा Mission Prerna को शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य प्रदेश के विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुविधा के द्वारा शिक्षा से संबंधित संसाधन उपलब्ध करवाना है। Prerna UP Portal पर विद्यार्थियों को प्रेरणा डीबीटी के माध्यम से स्कूल ड्रेस, स्वेटर, जूता, मौजा जैसी स्कूल से संबंधित जरूरी चीजें खरीदने के लिए धनराशि भी प्रदान की जाएगी। 

Mission Prerna Portal के तहत प्रेरणा यूपी पोर्टल पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से दिया जा सकेगा। यूपी प्रेरणा पोर्टल पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थी सभी विषयों से सम्बंधित Learning Material और कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थी सभी सब्जेक्ट के Lesson Plan डाउनलोड कर सकते है। 

इसके अलावा UP Prerna Portal पर केवल ब्लॉक स्तर के खंड शिक्षा अधिकारी , जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारी , बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित राज्य स्तरीय अधिकारी और BSA  ही लॉगिन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ने वाले 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। 

प्रेरणा पोर्टल यूपी का उद्देश्य क्या है

उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित सभी प्रकार की चीजें मुहैय्या करवाना है ताकि बच्चे पढ़ लिखकर एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके। इस पोर्टल के माध्यम छात्र और छात्राओं के कौशल का विकास किया जाएगा और शिक्षा स्तर को और भी बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।  

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर छात्र पंजीकरण (Prerna UP Portal Student Registration)

अगर आप यूपी प्रेरणा पोर्टल पर छात्र पंजीकरण करना चाहते है तो नीचे बताये गये दिशा निर्देशों का अनुसरण करके Prerna up.in Student Registration करें:-

  • प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन लें और Bank Data Upload के ऑप्शन पर चले जाएं।
  • अब Teacher Login के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब New Registration 2023-24 के ऑप्शन पर टिक कर लें और अपना Registered Mobile Number दर्ज करके Verify के बटन को हिट कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने Send Authentication SMS का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब शिक्षक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Login के बटन को हिट कर लेना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर बायीं तरफ नीचे की ओर जाने पर Student Registration Session 2023-24 का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब अगले पेज पर आपको छात्र / छात्रा की पूरी जानकारी भरकर Submit कर देना है।
  • इसके बाद विद्यार्थी का डेटा वेरिफाई किया जाएगा और छात्र का यूनिक Id Number रेडी हो जाएगा ।

Prerna up in Login For Teachers

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर टीचर लॉगिन करने के लिए नीचे बताये जाने वाले दिशा निर्देशों का पालन करें:- 

  • प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं या आप दिए गए लिंक https://prernaup.in/ पर क्लिक कर सकते है।
  • Website के Home Page पर आपको मेनू बार में Bank Data Upload के सेक्शन पर चले जाना है।
  • अब आपको Teacher Login के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने Teacher Sign Up का पेज ओपन हो जाएगा,  जिसमें आपको Login For के सामने मौजूद दो विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर लेना है। 
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Send Authentication Sms के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • इसके तत्पश्चात आपके Mobile Number पर One Time Password आएगा जिसे आपको दर्ज करके Login कर लेना है।

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर लर्निंग मटेरियल कैसे प्राप्त करें

आपको बता दें कि यूपी प्रेरणा पोर्टल पर क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए सभी Subject की Text फॉरमेट में, Audio और Video उपलब्ध करवाया गया है ताकि विद्यार्थी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार Learning Material प्राप्त कर सकें आगे हम आपको Class 1 To 8 Learning Material प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है:-

  • सर्वप्रथम आपको प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लेना है। 
  • इसके होम पेज पर आपको मेन्यू बार में Students Corner का सेक्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। 
  • इस सेक्शन के अंतर्गत आपको Learning Material का ऑप्शन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके समक्ष Knowledge Center का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको ऑडियो, वीडियो , बुक्स जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • अब आपको जिस हिसाब से लर्निंग मटेरियल चाहिए , उस ऑप्शन का चयन कर लें। 
  • इसके बाद आपको कक्षा, विषय और टॉपिक चुनकर Search कर लेना है।
  • अब आपके सामने संबंधित डिटेल्स उसी फॉरमेट में ओपन हो जाएगी जिसे आप Play, Read आदि कर सकते है। 

प्रेरणा पोर्टल पर lesson Plan कैसे डाउनलोड करें

प्रेरणा पोर्टल पर कक्षा 1 से लेकर 5 तक के सभी विषयों के लेसन प्लान डाउनलोड करने के लिए आगे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको प्रेरणा पोर्टल को ओपन कर लेना है।   
  • अब Home Page पर मेन्यू बार में मौजूद Teachers Corner के सेक्शन पर क्लिक कर लें।
  • इसके अंतर्गत आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको Lesson Plan के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद फिर आपके सामने Lesson Plan का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल कर लेने पर आपको कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विकल्प का चयन करके उस पर क्लिक कर लेना है।
  • अब अगले पेज पर आपको उस कक्षा के किताबों के नाम दिखाई देंगे। यहाँ पर आप जिस विषय की पाठ योजना को प्राप्त करना चाहते है, उस पर क्लिक कर लें। 
  • अब स्क्रीन पर नीचे की ओर आपके द्वारा चुने गए कक्षा और विषय के सभी अध्याय  की पाठ योजना को Download करने का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप इसे Download कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:

Prerna up.in App Download कैसे करे

अगर आप Prerna UP App को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें और Mission Prerna App Download अपने एंड्राइड फ़ोन में करें:- 

  • सर्वप्रथम अपने फ़ोन में Play Store ओपन कर लें ।
  • इसके बाद सर्च बार में PRERNA UTTAR PRADESH लिखकर सर्च कर लें।
  • इसके बाद इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।
  • अब इसे ओपन करके इस्तेमाल करें।

FAQ – Uttar Pradesh Prerna Portal 2023

प्रश्न 1. Prerna up .in Helpline Number क्या है?

उत्तर:- मिशन प्रेरणा का हेल्पलाइन नंबर1800-1800-666 है। 

प्रश्न 2. प्रेरणा UP को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?

उत्तर:- इस पोर्टल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 4 सितंबर 2019 को किया गया।

प्रश्न 3. प्रेरणा यूपी पोर्टल का लाभ किन्हें मिलेगा?

उत्तर:- इस पोर्टल का लाभ यूपी के कक्षा 1 से लेकर 5 तक के सभी अध्ययनरत छात्र और शिक्षक उठा सकते है।

प्रश्न 4. प्रेरणा ऐप क्या है?

उत्तर:- प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं को आप एप्लीकेशन के द्वारा भी देख सकते है इसे ही Prerna App कहा जाता है।   

Leave a Comment